Talk:PlayJam

पर्यावरण ही जीवन है हमारा

पर्यावरण ही जीवन है हमारा जिसने हमें संजोया और हमें संवारा आज क्यों है इस तरह बेसहारा मानव होकर भूल गए क्यों, हम कर्तव्य हमारा। क्या इतना बुरा है पर्यावरण हमारा।। "देखो आप हाथ फैलाये, माँग रहा है दया की भीख। अब तो जागों सब, और लो इससे कुछ सीख ॥ धरती माँ है तो, पिता का स्वरूप है पर्यावरण हमारा। चलो मिलकर बचाते हैं इसे, जिसने है संवारा जीवन हमारा ।। पर्यावरण दिवस तो हर साल है मनाते, पर सुनो ये जश्न नहीं है हमारा, मनाना नहीं बचाना है हमें, क्योंकि ये पर्यावरण घर है हमारा चलों फिर इतना क्यों है सोचना, निभाते है कर्तव्य हमारा। मिलकर करते हैं संकल्प, देगें इसे एक नया जीवन दोबारा ।। फिर से चहकेंगें ये धरती, अम्बर और घर आँगन हमारा। जब वृक्ष की डाली. डाली मिलकर देगी, पर्यावरण से सहारा।। 164.100.203.162 (talk) 05:09, 19 September 2024 (UTC)[reply]