This article is rated Stub-class on Wikipedia's content assessment scale. It is of interest to the following WikiProjects: | ||||||||||||||
|
पर्यावरण ही जीवन है हमारा
पर्यावरण ही जीवन है हमारा जिसने हमें संजोया और हमें संवारा आज क्यों है इस तरह बेसहारा मानव होकर भूल गए क्यों, हम कर्तव्य हमारा। क्या इतना बुरा है पर्यावरण हमारा।। "देखो आप हाथ फैलाये, माँग रहा है दया की भीख। अब तो जागों सब, और लो इससे कुछ सीख ॥ धरती माँ है तो, पिता का स्वरूप है पर्यावरण हमारा। चलो मिलकर बचाते हैं इसे, जिसने है संवारा जीवन हमारा ।। पर्यावरण दिवस तो हर साल है मनाते, पर सुनो ये जश्न नहीं है हमारा, मनाना नहीं बचाना है हमें, क्योंकि ये पर्यावरण घर है हमारा चलों फिर इतना क्यों है सोचना, निभाते है कर्तव्य हमारा। मिलकर करते हैं संकल्प, देगें इसे एक नया जीवन दोबारा ।। फिर से चहकेंगें ये धरती, अम्बर और घर आँगन हमारा। जब वृक्ष की डाली. डाली मिलकर देगी, पर्यावरण से सहारा।। 164.100.203.162 (talk) 05:09, 19 September 2024 (UTC)